व्हाट्सएप चैटिंग में बदलाव के लिए आ रहा नया फीचर

इन दिनों व्हाट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर कार्य कर रहा है। इस फीचर से यूजर इंटरफेस का लुक और डिजाइन दोनों बदल जाएंगे। दरअसल इन दिनों व्हाट्सएप के डिजाइनर डार्क मोड के लिए नया डबल कलर टेस्ट (Double Color Test) कर रहे हैं और टेस्टिंग के बाद जल्द ही इस नए कलर को लांच किया जाएगा। डब्ल्यूबीटाइंफो के मुताबिक यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए होगा। इन दिनों यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। डब्लूबीटाइंफो ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी शेयर की है और इस फीचर के स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया है। व्हाट्सएप जल्दी एक नए फीचर्स को ला रहा है, जिसमें यूजर्स मैसेज को डेट के हिसाब से सर्च करने में मदद करेगा।