
भारत में कोरोना का नया वायरस ओमिक्रॉन (omicron) धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है। आज ही गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में इस वायरस (Omicron) के दो नए मामले सामने आए हैं। कहा जा रहा है ये दोनों संक्रमित के संपर्क में आये थे। इससे पहले देश में ओमिक्रोन के कुल 23 मामले थे, इन दो मामलों के बढ़ने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 25 हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले एक संक्रमित एनआरआई व्यक्ति का पता चला था। उसी शख्स की पत्नी और साला कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इन मामलों को देखें तो अब तक गुजरात में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आ चुके हैं।