दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में तेजी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना (corona) एक बार तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। अचानक बढ़े नए कोरोना मामलों से दिल्ली सरकार अलर्ट (Delhi government alert) हो गई है। इसी के साथ सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को अस्पतालों में सभी सुविधाओं एवं आपूर्ति की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,372 नए मामलें दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अब राजधानी में सक्रीय मामलों (active affairs) की संख्या पहले से बढ़कर 7,484 हो गई है। वहीं इस दौरान 1,927 मरीज इससे ठीक भी हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से 6 गंभीर मरीजों की मौत हो गई।