
दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad) के तीन स्कूलों कोरोना ने खलबली मचा दी है। जहाँ बच्चों और टीचर्स में कोरोना महामारी के कई मामले सामने आए है। नोएडा के एक स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि गाजियाबाद के दो अलग-अलग स्कूलों में कुल तीन बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। नोएडा और गाजियाबाद के दो प्रभावित स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई लिखाई 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दी गई है।
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में करीब दो साल बाद ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर ही कोरोना के नए मामले सामने आने से बच्चों और उनके अभिभावकों में घबराहट फैल रही है। नोएडा के जिस स्कूल में 13 बच्चों और 3 शिक्षकों समेत कोरोना इंफेक्शन के कुल 16 मामले सामने आए हैं, उसने फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी हैं। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में ऑफलाइन कक्षाएँ फिलहाल 18 अप्रैल तक के लिए बंद की गई हैं।