नवाज़ के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला हुआ दर्ज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) और तीन अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी निकाय (Anti corruption bodies) ने भ्रष्टाचार का एक और नया मामला दर्ज किया है। इसके तार 34 साल पहले पंजाब प्रांत के भूमि आवंटन (Land allocation) से जोड़े जा रहे हैं। चिकित्सा उपचार के लिए लंदन में रह रहे नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। साथ ही साथ किसी भी समन का जवाब नहीं देने पर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (National Accountability Bureau) ने शरीफ को भगोड़ा घोषित करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है।