मारुति की नई कार ‘इग्निस’ बिकने को तैयार

अभी कुछ दिनों पहले हुए ‘ऑटो-एक्सपो’ (Auto-Expo) 2020 में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ‘मारुति’ (Maruti) ने अपनी नई कार ‘इग्निस फेसलिफ्ट’ (Ignis Facelift) को पेश किया था। अब कंपनी ने इसे उपभोक्ता बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया है। इसकी बुकिंग 7 फरवरी से शुरु भी हो गई है। दिल्ली में इसके आरंभिक मॉड़ल (Base Model) की एक्स-शोरुम कीमत ₹4.89 लाख रखी गई है, तो इसके उच्चतम मॉड़ल (Top Model) की कीमत ₹7.20 लाख है। यह दो आकर्षक संतरी और नीले रंगों में उपलब्ध है। इस नई इग्निस कार में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें यातायात की स्थिति बताने, स्मार्टप्ले स्टूडियो, क्लाउड से जोड़े जाने में सक्षम इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आवाज की पहचान करने, चालक को सुरक्षा निर्देश देने आदि जैसी सुविधाँए दी गई हैं।