
गूगल मैप्स (Google Maps) एक नया नेवीगेशन फ़ीचर (Navigation feature) लाने वाला है, जो भीड़भाड़ वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लॉकडाउन की वजह से बंद होने वाली सड़क को लेकर अलर्ट करेगा। इसके लिए गूगल ने एक नए ट्रांजिट फीचर को जारी किया है। इस फीचर की खास बात यह है कि ट्रैवल करने के दौरान ड्राइविंग रोड पर आने वाले कोविड-19 चेकप्वाइंट (Covid-19 Checkpoint) को लेकर यूजर को अलर्ट करेगा और साथ ही मास्क पहनने की सलाह भी देगा। इतना ही नहीं यूजर गूगल मैप से जान पाएंगे कि स्टेशन पर कितनी भीड़ है और ट्रेन या फिर बस तय समय पर चल रही है या नहीं। भारत के लिए एक खास फीचर की शुरुआत होने वाली है, जो नेविगेशन की वॉइस से जुड़ा होगा। खबर आ रही है कि गूगल की बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से गूगल मैप नेविगेशन में अपनी आवाज देने को लेकर बातचीत चल रही है। ऐसे में अगर बात पक्की हो जाती है तो जल्द गूगल मैप्स पर अमिताभ बच्चन की आवाज में दाएं और बाएं मुड़ने से लेकर अन्य जरूरी जानकारियां भी मिलेंगी।