नेटफ्लिक्स का नया शो ‘ताजमहल 1989’

स्मार्टफोन के दर्शकों के लिए एक नई खुशखबरी है। नेटफ्लिक्स (Netflix) देखने वालों के लिए एक नया शो आया है, जिसका नाम है ‘ताजमहल 1989’ नॉस्टेल्जिया ट्रिप के माध्यम से प्यार की व्याख्या (‘Taj Mahal 1989’- Explores Love through a Nostalgia Trip)। इस शो के नाम के हिसाब से कलाकारों के पात्रों का चयन किया गया है। यह उस दौर की एक प्रेम कहानी है, जब सिर्फ लैंडलाइन वाले फोन ही हुआ करते थे। उस समय कोई इंटरनेट, फेसबुक या व्हॉटस ऐप्प नहीं होते थे। इसके किरदारों में ‘अख्तर’ (Akhtar) और ‘सरिता बेग’ (Sarita Baig) प्रमुख हैं। अख्तर का किरदार ‘नीरज काबी’ (Neeraj Kabi) ने निभाया है और सरिता का ‘गीतांजलि कुलकर्णी’ (Geetanjali Kulkarni) ने। यह एक जोडे की कहानी है, जो बिना प्यार की शादी निभा रहे हैं। ज्यादा जानने कि लिए आपको इस शो को नेटफ्लिक्स पर देखना होगा।