दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक व्यक्ति की पड़ोसियों ने पीट-पीट की हत्या

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) क्षेत्र में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर उसके पड़ोसियों ने पीट-पीट कर हत्या (Beaten to death) कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी आज दी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रुपेश (Rupesh) के तौर पर की गई है जो रघुबीर नगर का निवासी है। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना देर रात करीब 12 बजे की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और पता चला कि घायलों को पहले ही जीजीएस अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा कि घायलों में से एक रूपेश को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।