नीट के परिणाम घोषित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट रिजल्ट जारी (Result released) कर दिया है। छात्र अपने परिणाम neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन (registration) करवाया था। इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं। इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है। तनिष्का के 720 में से 715 मार्क्स हासिल किए हैं।