नीट-जेईई का आयोजन निर्धारित तिथियों पर

केंद्र सरकार (Central Government) ने मेडिकल दाखिले से संबंधित राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) और इंजीनियरिंग में नामांकन से संबंधित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) आयोजित कराने का फैसला लिया है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 50 फीसद नीट केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सरकारी सूत्रों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश (Order of Supreme Court) का हवाला दिया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नीट यूजी-2020 के साथ ही जेईई (मुख्य) परीक्षा को स्थगित करने की मांग न्याय संगत नहीं लग रही है। महामारी की स्थिति है, लेकिन छात्रों के करियर को लंबे समय तक लटकाया नहीं जा सकता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) ने 1-6 सितंबर को होने जा रही जेईई (मेन) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। 13 सितंबर को आयोजित होने जा रही नीट (यूजी) के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) जल्दी जारी किए जाएंगे।