
आज बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है (Cabinet expansion in Bihar)। इसमें आज 17 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें 9 मंत्री बीजेपी कोटे से, 7 मंत्री जेडीयू कोटे से तथा 1 निर्दलीय दल के होंगे। बीजेपी की तरफ से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई (Cousing of Sushant Singh Rajput) नीरज सिंह बबलू को भी मंत्री बनाया जा रहा है (Neeraj Singh Bablu become Minister)।
नीरज सिंह वर्तमान में बिहार के छातापुर से विधायक हैं। वे सुशांत की मौत के समय सुर्खियों में आए थे। सुशांत के परिवार के साथ उनकी तस्वीरें दिखाई दी थीं। नीरज ने सुशांत की बहनों के साथ मिलकर जस्टिस फॉर एसएसआर नाम की एक मुहिम भी चलाई थी। नीरज सिंह बिहार के बड़े बीजेपी नेताओं में शामिल हैं। वे लगातार चार बार बिहार के विधायक बन चुके हैं।
बीजेपी की तरफ से जिन 9 लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है उसमें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी शामिल हैं। इन दोनों के अलावा नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार, जनक राम और नारायण प्रसाद बीजेपी कोटे से मंत्री बनेंगे। दूसरी तरफ जेडीयू कोटे से लेसी सिंह, जमा खान, जयंत राज, मदन सहनी, श्रवण कुमार, संजय झा और सुनील कुमार को मंत्री बनाया जाएगा। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी मंत्री बनाया जा रहा है।