नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में 87.66 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता। नीरज ने अपने पाँचवें प्रयास में यह स्वर्ण पदक (gold medal) जीता। इस प्रतियोगिता में नीरज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। उनका पहला थ्रो फाउल हो गया लेकिन इसके बाद नीरज ने जोरदार वापसी करते हुए जर्मनी के जूलियन वीबर और चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

यह नीरज चोपड़ा का 8वां इंटरनेशनल स्वर्ण है। इससे पहले वह एशियाई खेल, दक्षिण एशियाई खेल और ओलिपिंक जैसी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वहीं इस साल नीरज चोपड़ा के खाते में यह दूसरा गोल्ड मेडल आया है। इससे पहले नीरज ने दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडल जीता था।