
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं तथा 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे कोरोना के 8,308 नए मामले सामने आए है और 258 और मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,589 तथा मृतकों की संख्या 11,452 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।