
आज बिहार में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election in Bihar) के लिए मतगणना शुरू हो गई है (Counting starts)। बिहार में कुल 243 सीटों पर मतदान हुआ है। इसमें से बहुमत पाने के लिए 122 सीटें जीतनी जरूरी हैं। इस दौड़ में आरंभिक रूझानों के हिसाब से एनडीए आगे चल रही है (NDA moving forward)। दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) है। तीसरे नंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) है। एनडीए और राजद में कांटे की टक्कर चल रही है, लेकिन एनडीए बहुमत की तरफ बढ़ता दिख रहा है। लगता है कि नीतिश कुमार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं।