एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (President Sharad Pawar) को धमकी देने का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी खुद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने दी है। सुप्रिया सुले ने बताया कि यह धनकी शरद पवार को वॉट्सऐप पर दी गई है। इस मामले में सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि वाट्सऐप पर मिली धमकी में कहा गया है कि शरद पवार तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा।
शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद कहा, ‘शरद पवार को वॉट्सऐप पर धमकी मिली है। इस तरह की घटिया राजनीति बंद होनी चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।