एनसीपी नेता छगन भुजबल को मिली जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) में मंत्री और अजित खेमे के नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके ऑफिस में फोन करके दी गई। धमकी देने वाले शख्स ने भुजबल के ऑफिस में कॉल कर कहा कि उसे भुजबल को मारने का आदेश मिला है। पुलिस ने इस मामले में प्रशांत पाटिल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि भुजबल के ऑफिस में मौजूद पीए ने फोन को रिसीव किया था। इस दौरान धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि उसे भुजबल को जान से मारने का मिला है। भुजबल के ऑफिस से मिली शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने प्रशांत पाटिल को पुणे के महाड से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी कोल्हापुर का रहने वाला है। नासिक से पुणे जाते वक्त उन्होंने भुजबल के दफ्तर में फोन कर उन्हें धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक, जब उसने फोन किया तो वह शराब के नशे में था। वहीं, भुजबल और उनके दफ्तर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। डीसीपी अमोल जेंडे ने प्रशांत पाटिल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।