
सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में ड्रग्स (Drugs) का एंगल जब से सामने आया है, तब से एनसीबी एक्शन (NCB Action) में नजर आ रही है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) को मुख्य आरोपी माना जा रहा था और ऐसा कहा जा रहा है कि रिया ने पूछताछ के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का नाम लिया था। अब इन दोनों के अलावा दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर (Deepika Padukone and Shraddha Kapoor) का नाम भी ड्रग मामले से जुड़ चुका है। जब बॉलीवुड की अभिनेत्रियों का नाम ड्रग्स से जुड़ चुका है, तो पूरा बॉलीवुड अब एनसीबी की रडार पर है। एनसीबी बॉलीवुड की कुंडली खंगाले में लगी हुई है और यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस ड्रग्स मंडली का मास्टरमाइंड कौन है।
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को हाल ही में समन जारी किया था और आज पूछताछ के लिए बुलाया था। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण से पुछताछ जारी है और कुछ ही देर में सारा और श्रद्धा एनसीबी ऑफिस पहुंच सकती हैं, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।