एनसीबी ने अब दाऊद इब्राहिम के गुर्गे को किया गिरफ्तार

मुंबई (Mumbai) में ड्रग्स के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को एक बड़ी सफलता मिली है। ड्रग्स मामले (Drugs Cases) में एनसीबी मुंबई के कोने-कोने में छापेमारी कर रही है। इसके तहत अब एनसीबी ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) के गुर्गे परवेज़ खान उर्फ चिंकू पठान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि उसके कब्जे से कुछ ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं। परवेज खान एक कुख्यात ड्रग सप्लायर है और उसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं। उसके कुछ ड्रग पैडलर से भी संबंध हैं, जिन्हें हाल के महीनों में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने खास सूचना के आधार पर परवेज़ खान को दबोच लिया। वह करीम लाला का रिश्तेदार है, जो 1960 के दशक से लेकर 1980 के शुरुआती दशक तक, मुंबई में अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा था।