छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला 2 जवान शहीद

कल छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Naxal Attack in Narayanpur) जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ नक्सलियों ने आईटीबीपी कैंप पर हमला कर दिया है। इस गोलीबारी में आईटीबीपी (ITBP) के सहायक कमांडेंट समेत दो जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने यह हमला राज्य के नारायणपुर-बारसूर रोड पर किया है। यह हमला सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी पर किया गया है। जानकारी के अनुसार नक्सली हमले में जो दो जवाब शहीद हुए हैं, उनमें सहायक कमांडेंट सुधाकर सिंदे (नांदेड़, महाराष्ट्र) और 45 बीएन आईटीबीपी के जवान गुरमुख (पंजाब) शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 12:10 बजे आईटीबीपी की 45वीं बटालियन की ई कंपनी को गश्त पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल के जवान जब शिविर से छह सौ मीटर की दूरी पर थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में शिंदे और सिंह शहीद हो गए।