
कोरोना काल में सरकार ने 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने की अनुमति तो दे दी थी (Govt. announced to open schools), लेकिन इसके बावजूद देश में कुछ ही जगह स्कूल खुल पाए। इसी कड़ी में कल उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कई स्कूलों को खोल दिया गया (Schools open in UP, Punjab and HP)। अभी सिर्फ 9वीं से 12वीं कक्षा तक के ही बच्चे स्कूल आ सकते हैं, वो भी अपने माता-पिता से लिखित अनुमति मिलने के बाद। अब संभावना जताई जा रही है कि 2 नवंबर से केंद्रीय और नवोदय विद्यालय भी खुल पाएंगे (Navodya and Central schools may open from 2 Nov.)।
हालांकि इसके लिए सभी स्कूलों को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। छात्रों को सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही पूरे स्कूल परिसर को भी सैनेटाइज करना पड़ेगा।