नवजोत सिह सिद्धू ने कोर्ट से मांगा समय

कांग्रेस नेता (Congress leader) नवजोत सिह सिद्धू (Navjot singh sidhu) ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों की वजह से सरेंडर (surrender) करने के लिए कोर्ट से कुछ सप्‍ताह का समय मांगा। लेकिन उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। ऐसे में अब उन्‍हें सरेंडर करना होगा। रोड रेज केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने उन्‍हें एक साल जेल की सुनाई थी। पटियाला कोर्ट (Patiala Court) में सिद्धू आज सरेंडर करने वाले हैं।

सुप्रीम कोर्ट के ऐलान के बाद गुरुवार देर रात नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर से पटियाला पहुंचीं। 1998 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले खुला था। पीड़ितों ने मई 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी, जिसे अदालत ने मान लिया था। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया।