
हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कांग्रेस (Congress) की करारी हार के बाद कांग्रेस बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा और उसके बाद ट्विटर पर इसे पोस्ट किया। विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पांच राज्यों के पीसीसी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था। सिद्धू को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही अध्यक्ष बनाया गया था और वह इस पर आठ महीने रहे। उनका इस्तीफा अमृतसर पूर्व सीट आप (AAP) उम्मीदवार जीवनजोत कौर (jeevanjot kaur) से हारने के ठीक 6 दिन बाद आया है।