कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के जेल से छूटने के बाद कांग्रेस (Congress) के नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है। उन्होंने गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) से मुलाकात की थी। वहीं आज वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हए लिखा- ‘9 बार के विधायक, तीन बार सांसद, वंचितों के लिए चैंपियन और सच्चाई की आवाज’ “विश्वसनीयता आपका नाम मल्लिकार्जुन खड़गे।” माननीय कांग्रेस अध्यक्ष से मिले और उनका आशीर्वाद लिया, वे पार्टी में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लेकर आए हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की राजनीति में एक बड़ा नाम है। वे राज्य की राजनीति में हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। सिद्धू ने बीजेपी के जरिए राजनीति की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे कांग्रेस से शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपनी पकड़ इस कदर मजबूत कर ली कि एक समय पार्टी ने कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की मर्जी के खिलाफ सिद्धू का समर्थन किया था।

आपको बता दें, अमृतसर के पूर्व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के रोड रेज मौत मामले में जेल में बंद थे। पटियाला की एक अदालत के सामने 35 साल पुराने मामले में सिद्धू ने खुद अपना गुनाह कुबूल किया था। जिसके बाद मई में उन्हें जेल भेज दिया गया था।