बिलावल भुट्टो के खिलाफ़ बीजेपी का देशभर में विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तानी विदेश मंत्री (Pakistani Foreign Minister) बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर दिए बयान को लेकर आज पूरे देश में बीजेपी विरोध कर रही है। शुक्रवार को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने कहा था कि बिलावल को पाकिस्तान का पप्पू कहा जाता है। बिलावल भुट्टो ने गुरुवार (15 दिसंबर 2022) को कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री भुट्टो के इस बयान पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। देश के विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बिलावल असफल देश के प्रतिनिधि हैं और वे खुद विफल रहे हैं। आतंकवादी मानसिकता वाले लोगों से आप और क्या ही उम्मीद कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने कहा कि शायद भुट्टो 1971 को भूल गए हैं।