नेशनल हाईवे-24 और गाज़ीपुर बॉर्डर मार्ग को किया बंद

दिल्ली (Delhi) के गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर देर रात चले हाईवोल्टेज ड्रामे (High voltage drama) के बाद पुलिस खाली हाथ लौट गई। दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है। हालांकि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद केंद्र और यूपी सरकार ने आंदोलनकारी किसान संगठनों पर सख्ती बढ़ा दी है। यूपी सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर समेत प्रदेश में हर जगह किसान आंदोलन खत्म कराने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद माहौल बदल गया है। वहीं गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद यातायात को बदल दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नेशनल हाईवे-24 और गाज़ीपुर बॉर्डर पर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है।