दिल्ली में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नाम पर एक सड़क का नामकरण किया जाएगा (Naming of a road on his name)। इसके लिए दिल्ली नगर निगम ने मंजूरी दे दी है। यह सड़क दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज में है (Andrews Ganj in Delhi)।
इसकी जानकारी दक्षिण दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद अभिषेक दत्त ने दी। उन्होंने बताया कि लगभग छह महीने पहले एंड्रयूजगंज की एक सड़क का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम में आवेदन किया गया था, जिस पर अब निगम ने मंजूरी दे दी है।
मालूम हो कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को मौत हो गई थी। यह हत्या थी या आत्महत्या इसकी जांच सीबीआई कर रही है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक अभी तक सुशांत को न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए सुशांत की याद में तरह-तरह के काम किए जाते रहते हैं।