मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। आगरा में बन रहे मुगल म्यूजियम (Mughal Museum) का नाम बदलकर अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम (Chatrapati Shivaji Maharaj Museum) कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता वाले प्रतीक चिन्हों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है। शिवाजी महाराज हम सबके नायक हैं।

बता दें कि यह म्यूजियम आगरा में सुप्रसिद्ध ताजमहल के पूर्वी गेट वाली रोड पर बन रहा है। इसे 5.9 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है जिसके लिए 142 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, बाकी का इस साल पूरा कर लिया जाएगा। यूपी का टूरिज्म विभाग इसे बनवा रह है।