पोलैंड़ में ‘हरिवंश राय बच्चन’ के नाम पर चौक का नाम

पोलैंड़ में अमिताभ बच्चन के पिता (Father of Amitabh Bachchan) हरिवंश राय बच्चन के नाम (On the name of Harivansh Rai Bachchan) पर एक चौक का नाम रखा गया है (Name of chowk in Poland)। जैसा कि सबको ज्ञातव्य है कि अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के एक जाने-माने कवि थे।

इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करके दी है। इसमें यह दिख रहा है कि किसी ने अपने हाथ में एक बोर्ड पकड़ा हुआ है। उस पर लिखा है स्क्वायर हरिवंश राय बच्चन, रॉक्लॉ। अमिताभ बच्चन ने इस पर खुशी जताते हुए कहा “पौलेंड के रॉक्लॉ की सिटी काउंसिल ने मेरे पिता के नाम पर चौक का नाम रखा है। दशहरा के मौके पर इससे बड़ा आशीर्वाद क्या हो सकता है। ये मेरे परिवार, रॉक्लॉ में भारतीय समुदाय और पूरे भारत के लिए गर्व का पल है। जय हिंद।”