पत्नी को मारने के लिए बिछाई थी दरवाजें पर बिजली की नंगी तारे , मारी गई सास

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक पती ने अपने ही पत्नी को जान से मारने का षड्यंत्र रचा और लोहे के दरवाजे पर बिजली की तार बिछा दी, लेकिन उसकी 55 वर्षीय सास ने पत्नी के पहले दरवाजे को छू लिया और करंट लगने से उसकी मोके पर ही मौत हो गई। जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि घटना सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सैखेड़ा गांव की हैं।

अधिकारी ने बताया कि रविवार रात कि बात को लेकर दंपती में झगड़ा हुआ. इसके बाद महिला अपने मां के घर चली गई. पत्नी के घर से चले जाने पर पति काफी नाराज हो गया और अपनी सास के यहां पहुंच गया। वहां उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए लोहे के मुख्य दरवाजे में बिजली का करंट डाल दिया।

हालांकि, उसकी तमन्ना पूरी नहीं हुई और पत्नी के दरवाजा छूने से पहले उसकी सास ने मुख्य दरवाजे को छू लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सास के मरते ही उसका दामाद मौके से भाग गया। पुलिस का कहना है कि उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।