
नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नैफेड) ने बफर स्टॉक तैयार करने के लिए 95,000 टन प्याज खरीदा है। यह खरीद सीधे किसानों से की गई है। पिछले साल नैफेड ने प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड (पीएसएफ) के तहत रबी की फसल में उपजा 57,000 टन प्याज खरीदा था। इस बार 1 लाख टन प्याज खरीद का लक्ष्य रखा गया था। नैफेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक एस.के. सिंह ने कहा है कि दो-तीन दिन में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। प्याज (Onion) को औसत 10 से ₹11 प्रति किलोग्राम के भाव पर खरीदा गया है।