पुजारा-जडेजा समेत पांच क्रिकेटरों को नाडा का नोटिस

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा सहित पांच अन्य भारतीय क्रिकेटरों (Indian cricketers) को रहने के स्थान की जानकारी नहीं देने के लिए एक नोटिस जारी किया है। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं। दरअसल यह नोटिस अप्रैल से जून माह के क्वार्टर दो का व्हेयरअबाउट यानी सैंपल देने के लिए ठिकाना या पता नहीं भरने के लिए दिया गया है। इस नोटिस का जवाब प्रत्येक क्रिकेटर को पांच दिनों के अंदर देना था। लेकिन यह क्रिकेटर उससे पहले ही एक्टिव हो गए और उन्होंने शुक्रवार को ही नोटिस का जवाब भेज दिया है। नाडा ने आठ जून को आरटीपी में शामिल कुल 110 क्रिकेटरों समेत 41 खिलाड़ियों को व्हेयर अबाउट (सैंपल देने के लिए ठिकाना या पता) नहीं भेजने का नोटिस भेजा था। इस नोटिस का जवाब देना बहुत जरूरी होता है क्योंकि व्हेयर अबाउट फेल के एक साल में तीन नोटिस जारी होने पर खिलाड़ी दो साल तक के लिए प्रतिबंधित हो सकता है। हालांकि इस नोटिस पर बीसीसीआई ने सफाई दी है और इनके रहने के स्थान की जानकारी देने की जिम्मेदारी ली है। बीसीसीआई बोर्ड के स्पष्टीकरण पर नाडा के डीजे ने कहा है, ‘कि उन्होंने बताया है कि सॉफ्टवेयर के पासवर्ड में गड़बड़ी की वजह से देरी हुई है लेकिन अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है।’