म्यूचुअल फंड में तेजी से निवेशकों का रुझान बढ़ रहा

कोरोना काल (Corona Era) के दौरान अधिक रिटर्न की उम्मीद में म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेशकों के रुझान में बढ़ोतरी हो रही है। एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड (Association of mutual funds) के आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में, ठीक पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2020 के मुकाबले, निवेश खातों की संख्या में 17.96 लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक जून अंत में निवेश खातों की संख्या बढ़कर 9,15,42,092 हो गई है, वहीं मार्च अंत में यह संख्या 8,97,46,051 थी। विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की वजह से बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया। नए निवेशकों ने इस गिरावट को अवसर के रूप में देखा और इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड सेविंग योजनाओं में निवेश किया। विशेषज्ञों ने बताया है कि इस साल अप्रैल-जून में इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड सेविंग योजनाओं के निवेश खाते की संख्या में 10 लाख की बढ़ोतरी हुई है, और यह संख्या 6.27 करोड़ से बढ़कर 6.37 करोड़  हो गई है। महिंद्रा म्युचुअल फंड के सीईओ आशुतोष बिश्नोई ने बताया है कि एक वर्ष में म्युचुअल फंड के रिटर्न में 20 फीसद की रिकवरी की उम्मीद दिख रही है, क्योंकि बाजार अपने अधिकतम स्तर से अब भी 25 फीसद नीचे है।