पंजाब में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या

आज पंजाब में शौर्य चक्र विजेता (Shaurya Chakra Winner) बलविंदर सिंह की हत्या कर दी गई (Murder of Balwinder Singh)। सुबह कुछ लोग उनके तरनतारन स्थित घर में घुस गए और उन्हें गोली मार दी। अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने उनकी सुरक्षा भी वापिस ले ली थी। पुलिस जांच कर रही है कि हमलावर कहीं आतंकी तो नहीं।

कॉमरेड बलविंदर सिंह आतंकवादियों के बड़े दुश्मन थे। पंजाब में जब आतंकवाद का बोलबाला था, तब बलविंदर सिंह ने आतंकियों का बहुत बहादुरी से सामना किया था। इस कारण आतंकियों ने उन पर कई बार हमले किए, लेकिन हर बार बलविंदर ने आतंकियों को मार भगाया। उनकी बहादुरी के लिए भारत सरकार ने उन्हें शौर्य चक्र से नवाज़ा था। यही नहीं उनके जीवन पर कई फिल्में भी बनाई गई थीं।