देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक बार फिर हत्या की दर्दनाक घटना साने आई है। दक्षिण जिले (south district) के सैनिक फार्म इलाके की स्वतंत्रता सेनानी कॉलोनी में 75 वर्षीय एक बुज़ुर्ग की हत्या कर दी गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबित, लूटपाट के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंची। पड़ोसी ने बताया कि मृतक बुज़ुर्ग का एक बेटा सेना में ब्रिगेडियर हैं, उसकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश में है। जबकि छोटा बेटा यूएस में रहता है। वहीं बेटी गाजियाबाद के वैशाली में रहती है उनकी शादी हो चुकी है।