जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक कश्मीरी पंडित सरपंच (Murder of Kashmiri Pandit Sarpanch) की हत्या कर दी गई है। यह हत्या अनंतनाग में आतंकियों द्वारा की गई है। इससे घाटी में बाकी सरपंचों में खौफ है और स्थानीय जनता में भय का माहौल है। इसकी वजह से अब घाटी के कई कश्मीरी पंडित, जिनमें पंच और सरपंच शामिल हैं, कश्मीर छोड़कर जम्मू जा रहे हैं। सोमवार को आतंकियों ने सरपंच अजय पंडिता (Ajay Pandita)की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने उन्हें घर के पास ही गोलियों से भून दिया था, बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है। अजय पंडिता कांग्रेस पार्टी (Congress) से जुडे हुए थे, जिससे राजनीति गर्मा गई है।