
दिल्ली में एक बीजेपी नेता की हत्या (Murder of BJP Leader in Delhi) की खबर आ रही है। यह घटना नंद नगरी इलाके की सुन्दर नगरी की है (Sunder Nagri of Nand Nagri)। यहां के बीजपी नेता जुल्फिकार कुरैशी (Zulfikar Qureshi) की हत्या कर दी गई है। वे सुबह की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चला दी। इससे उनकी मौत हो गई। यही नहीं जुल्फिकार के बेटे पर भी चाकू से हमला किया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतक नेता की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जुल्फिकार कुरैशी इलाके के एक बड़े नेता तथा आरटीआई कार्यकर्ता भी थे।