भारतीय टीम (Indian team) के बल्लेबाज मुरली विजय (batsman Murali Vijay) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास का ऐलान कर दी है। मुरली विजय ने आखिरी बार 2018 में पर्थ टेस्ट में भारत के लिए में खेले थे और तमिलनाडु के लिए उनकी आखिरी प्रथम श्रेणी पारी दिसम्बर 2019 में रणजी ट्रॉफी मैच में थी। वे टीम इंडिया में चुने जाने के लिए पाँच साल से इंतजार कर रहे थे और इसी महीने उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने का संकेत भी दिया था।
आपको बता दें कि मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने करियर की जर्नी का जिक्र किया है।