आज राजस्थान में पहले चरण के लिए निकाय चुनाव

आज राजस्थान में निकाय चुनाव (Municipal elections in Rajasthan) हो रहे हैं। इसके पहले चरण में तीन शहरों के नगर निगमों के लिए मतदान हो रहा है, जो आज सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो गया और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) के प्रवक्ता के अनुसार पहले चरण में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगम के लिए मतदान हो रहा है। यहां 16 लाख से ज्यादा मतदाता 951 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर हैरिटेज के 100, जोधपुर उत्तर के 80 और कोटा उत्तर के 70 को मिलाकर कुल 250 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण में 2,761 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण का मतदान 1 नवंबर को होगा।