मुंबई पुलिस को मिली धमकी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (financial capital Mumbai) पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम (traffic control room) को पाकिस्तानी (Pakistani) नंबर से 26/11 जैसा हमला करने की धमकी मिली है। मुंबई इस धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जिस वक्त पूरा देश जन्माष्टमी के जश्न में डूबा हुआ था उसी वक्त शुक्रवार देर रात 11 बजे मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के वॉट्स एप नंबर पर एक के बाद एक कई मैसेज भेजे गए हैं। इनमें मुंबई को 26/11 जैसे हमले से दहलाने की बात कही गई है। आपको बका दें कि मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को आतंकी हमला हुआ था। पाकिस्तान के कोड वाले नंबर से किए गए मैसेज में लिखा गया है कि मुंबई में बहुत जल्द हमला होने वाला है और 26/11 की याद दिलाई जाएगी। मैसेज के मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।