
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Mumbai Indians and Delhi Capitals) के बीच कल आईपीएल-13 का खिताबी मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मुकाबले को मुंबई की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया और रिकॉर्ड पांचवीं बार आइपीएल की ट्रॉफी (IPL trophy for the fifth time) अपने नाम कर ली। मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 3 बार यह ट्रॉफी जीती है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम को पहली गेंद पर बड़ा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा। हालांकि, दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत (Rishabh Pant) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए और मुंबई के खिलाफ जीत के लिए 157 रन का सम्मानजनक स्कोर रखा। इसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिली, जिसका नतीजा यह रहा कि मुंबई ने 18.4 ओवर में 5 विकेट रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा, जबकि इशान किशन ने शानदार 33 रन की नाबाद पारी खेली। इन्हीं के दम पर मुंबई ने अपना पांचवां आइपीएल खिताब जीता।