लगातार मुंबई इंडियंस ने 10वीं बार ओपनिंग मैच गंवाया

आईपीएल 2022 (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरूआत एक बार फिर से हार से हुई है। ये लगातार 10वां सीजन है जब मुंबई इंडियंस को सीजन की शुरूआत हार मिली है। लेकिन इसके बावजूद भी मुंबई की टीम के रिकॉर्डस् लगातार अच्छे रहे हैं जिनमें से ज्यादातर में टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में दिल्ली (DC) के साथ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में मुबंई को चार विकेट से रौंदा। दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो में ललित यादव और अक्षर पटेल (Lalit Yadav and Axar Patel) रहे, जिन्होंने 75 रनों की शानदार पारी से टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचाया।