
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों की परीक्षाओं में अब बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। कोविड-19 महामारी के चलते, अब पढ़ाई को ऑनलाइन (Online) किया जा रहा है। इसके साथ अब परीक्षा और मूल्यांकन भी ऑनलाइन होंगे। सभी विश्वविद्यालय इसके लिए स्थाई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की आपदा आने पर प्रवेश परीक्षा और मूल्यांकन से संबंधित किसी भी तरह का कार्य बाधित न हो। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) की ओर से ई-लर्निंग (E-learning) को बढ़ावा देने और शिक्षकों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण देने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में करीब 48 लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं, इसलिए अगर कोई आपदा आ जाए, तो इनकी ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर पर करेंगे। इतने अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा लेने के लिए प्रश्न-पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple choice questions) पूछने और उसकी कंप्यूटर से ही जांच कर, कम समय में रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं।