
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले (Barabanki district) में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बहुमंजिला इमारत (multi-storey building collapsed) अचानक ढह गई। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत (Two people died buried under debris) हो गई। अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। 12 लोगों को बचा लिया गया है। बचाव अभियान जारी है।
सोमवार सुबह करीब 4 बजे बाराबंकी के फ़तेहपुर कस्बे (Fatehpur Town) में एक तीन मंजिला मकान ढह गया। घटना के वक्त करीब 12 लोग घर के अंदर और आसपास सो रहे थे। हादसे के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू शुरू किया> 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मलबे में तीन और लोगो के फंसे होने की आशंका के चलते एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।