मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू भाजपा में शामिल

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले है। चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) आज भाजपा में शामिल हो गई है। दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें विधिवत सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपर्णा ने भाजपा का धन्यवाद दिया। बोलीं- मेरे लिए राष्ट्र हमेशा से प्राथमिकता रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कामों की प्रशंसक रही हूँ। अपर्णा यादव मंगलवार को ही दिल्ली पहुँच गई थीं और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की। अपर्णा यादव का भाजपा में शामिल होना समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए तगड़ा झटका बताया जा रहा है।