
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को गाजीपुर (Ghazipur) के मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) स्थित कालीबाग कब्रिस्तान (Kalibagh Cemetery) में सुपुर्द-ए-खाक (laid to rest) किया गया। प्रशासन के केवल परिवार के सदस्यों को ही मिट्टी देने की इजाजत दी गई। उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। मुख्तार का पोस्टमार्टम बांदा मेडिकल कॉलेज में पूरा हुआ। मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। पुलिस ने सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी है।