वॉरेन बफे से ज्यादा दौलतमंद हुए मुकेश अंबानी

दौलत के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Chairman Mukesh Ambani) ने दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) को पछाड़ दिया है। वॉरेन बफे बर्कशायर हैथवे के फाउंडर हैं और उनको दुनिया का सबसे बड़ा और सफल निवेशक माना जाता है। वर्ष 2008 में वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने थे और लंबे समय तक टॉप 3 अमीरों में शुमार रहे। फोर्ब्स (Forbes) के मुताबिक अंबानी की संपत्ति 70 बिलियन डॉलर (70 Billion Dollars) को पार कर गई है और वे दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफे, गूगल के लैरी पेज और सर्ज ब्रिन को पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी के आगे 6 लोग हैं जिसमें पहले नंबर पर अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस, दूसरे नंबर पर  माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, तीसरे नंबर पर बर्नार्ड आर्नोल्ट, चौथे नंबर पर फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, पांचवें नंबर पर स्टीव बॉल्मर और छठे नंबर पर लैरी एलिसन है। वहीं विश्व के शीर्ष दस अमीरों की सूची में पूरे एशिया से एकमात्र मुकेश अंबानी शामिल हैं।