![news15 copy](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/news15-copy-2-696x497.jpg)
राष्ट्रपति भवन (President House) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) अब आम लोगों के लिए कल 13 फरवरी से खुलने जा रहा है। इस बीच आज से ‘वार्षिक उद्यानोत्सव’ की भी शुरुआत हो रही है। कोरोना काल के बाद, मुगल गार्डन को लेकर कुछ नियम भी बनाए गए हैं। अब मुगल गार्डन में प्रवेश से पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।राष्ट्रपति भवन के अनुसार, आज 12 फरवरी को देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, राष्ट्रपति भवन के सालाना ‘उद्यानोत्सव’ की शुरुआत करेंगे। इसके बाद मुगल गार्डन 13 फरवरी से 21 मार्च, 2021 तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसका समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का रहेगा। पूर्व बुकिंग कराने वालों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक-एक घंटे के सात स्लॉट (खंड) बनाए गए हैं। अंतिम प्रवेश शाम 4 बजे मिलेगा। हालांकि सोमवार के दिन मुगल गार्डन बंद रहेगा क्योंकि इस दिन इसके रख-रखाव का काम किया जाएगा।