MP का ‘सीरियल किलर हुआ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सागर एवं भोपाल शहरों में पिछले पांच दिनों में चार चौकीदारों की हत्या करने के आरोप में एक सीरियल किलर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया हैं। शिवप्रसाद धुर्वे सीरियल किलर जिसकी उम्र (18) हैं। बचपन से ही गुस्सैल स्वभाव का है और अकेला रहना पसंद करता है। केकरा गाँव के उप सरपंच एवं उसके परिचित बसंत मेहर ने बताया, ‘शिवप्रसाद मध्य प्रदेश के सागर जिले के केसली पुलिस थानांतर्गत केकरा गांव का रहने वाला है। उसे शिवा और हल्का के नाम से भी जाना जाता है। वह आठवीं पास है। वह आदिवासी है और गोंड जनजाति से ताल्लुक रखता है।

वहीं, केकरा गांव के कुछ लोगों के अनुसार, शिवप्रसाद बचपन से ही गुस्सैल स्वभाव का था और अकेला रहना पसंद करता था और वह परिवार में सबसे छोटा है तथा उसका बड़ा भाई पुणे में मजदूरी करता है और उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शिवप्रसाद के पिता के पास केवल एक से डेढ़ एकड़ कृषि भूमि है, जिससे परिवार की जीविका चलती है।