धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरी एमपी की कैबिनेट मिनिस्टर उषा ठाकुर

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pithadhishwar Dhirendra Krishna Shastri) के दिव्य दरबार को लेकर नागपुर से शुरू हुआ विवाद रोज नए मोड़ लेता जा रहा है। नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने जब शास्त्री को ललकारा तो बीजेपी (BJP) के नेता उनके समर्थन में आ गए। अब कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री ने शास्त्री का समर्थन करते हुए इस विवाद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी की साजिश करार दिया है। वहीं मप्र सरकार में मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) ने धीरेंद्र शास्त्री के विरोधियों को देशद्रोही करार दिया है।

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि यह सब बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) की साजिश है। उन्होंने कहा, नागपुर में आरएसएसएस का मुख्यालय है, महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है, वहीं से विवाद क्यों खड़ा हुआ। जब उनसे पूछा गया कि आपकी ही पार्टी के नेता डॉ. गोविंद सिंह कह रहे हैं कि वे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बिल्कुल नहीं जानते, नकली शास्त्रियों के लिए उनके यहां कोई जगह नहीं है। इस पर शर्मा ने कहा कि हनुमान जी के सिद्ध मंदिर पर बागेश्वर महाराज की कृपा है।